LIC kanyadan policy yojana:-नमस्कार दोस्तों आप सभीका एक बार फिर से हमारे लेख मे स्वागत है आपको इस लेख के अंदर हमने बताया है हर कोई माता-पिता की को अपनी बेटी की चिंता होती है की अपनी बेटि के शादी के व्यक्त कन्या दान कितना देंगे तो अब कोई चिंता करने की जरूरत है नहीं अब हर कोई बेटी के माता चिंता दूर होगी क्यू की एलआईसी की तरफ से एक बड़ा खुश खबर निकाल कर आई है तो हर कोई बेटी के माता पिता को ये खबर ध्यान से पढ़नी चाइए बेटी के उज्वल भविष्य को ध्यान मे रखकर माता सालाना कैसे 100000 तक की बचत कर सकते है
LIC kanyadan policy yojana क्या है
LIC कन्यादान पॉलिसी 2024 योजना ये भारत की एक सबसे बड़ी पॉलिसी कंपनी प्रदाता है इस योजना के जरिए भविष्य के लिए जोड़ी सभी चिंता को दूर करती है ये LIC कन्यादान पॉलिसी के माध्यम से माता पिता अपनी बेटी के शिक्षण और शादी के लिए खर्च की बचत कर सकते है जिसके कारण माता पिता को राहत मिलती है LIC कन्यादान पॉलिसी योजना के जरिए बेटी के माता पिता रोज के 121 रुपये की बचत कर सकते है इसके महीने के 3600 रुपये इस योजना मे निवेश करने वाले माता पिता को अपनी बेटी के 25वीं साल तक 27 लाख रुपूए जमा होते है जिसका उपयोग आप शादी और शिक्षा के लिए यूज कर सकते हो
पोस्ट नाम | LIC Kanyadan Policy Yojana |
लाभ किसको मिलेगा | भारत के सभी लड़की को |
क्या लाभ मिलेगा | माता पिता बेटी के लिए सेविंग करेंगे |
आवेदन लिंक | Cliclk Here |
LIC kanyadan policy yojana के लिए पात्रता
इस योजना के लाभ के लिए आप एक बेटी के माता पिता होने चाइए
आप इस योजना मे लाभ लेने के लिए मूल भारतीय निवासी होने चाइए
आवेदक लड़की की उम्र कम से कम 1 साल की होनी चाइए
LIC kanyadan policy yojana के लिए दस्तावेज
- आधारकार्ड (मात पिता का)
- लड़की का आधारकार्ड
- पानकार्ड
- इनकम सर्टिफिकेट
- निवास प्रमाणपत्र
- लड़की का बर्थ सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
LIC kanyadan policy yojana आवेदन कैसे करे
LIC की इस पॉलिसी के लिए आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले अपनी नजदीकी LIC शाखा में जाना होगा। इसके अलावा, आप एक पंजीकृत और अधिकृत LIC एजेंट की मदद भी ले सकते हैं, जो आपको पूरी प्रक्रिया में मार्गदर्शन करेगा। इसके साथ ही, आप LIC द्वारा दिए गए फोन नंबर पर कॉल करके सीधे उनसे संपर्क कर इस योजना को लेने की प्रक्रिया में सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
Read more
- Anganwadi Recruitment 2024: आंगनवाड़ी मे बंपर पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
- Sahara India Refund List 2024:सहारा रिफ़ंड मिलना हुआ शरू, यहां से देखें लिस्ट!
- pradhan mantri gramin awas yojana गाव मे घर बनाने के लिए मिलेगा 1,30,000 रूपीए अभी आवेदन करे
LIC kanyadan policy yojana मे मिलने वाले लाभ
इस पॉलिसी के अंतर्गत आपको कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। यदि पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति के साथ कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो जाती है, तो उनके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाती है। यह सहायता मूल बीमा राशि का 110% या वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना हो सकती है, जो पॉलिसी के परिपक्व होने पर या वार्षिक आय के रूप में दी जाती है। इस पॉलिसी में बीमा और बचत दोनों के फायदे शामिल होते हैं, जिससे आवश्यक परिस्थितियों में वित्तीय सहायता सुनिश्चित होती है।
अगर बीमित व्यक्ति के माता-पिता का निधन हो जाता है, तो पॉलिसी के आगे के प्रीमियम माफ कर दिए जाते हैं। आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में तुरंत 10 लाख रुपये का भुगतान होता है, जबकि प्राकृतिक मृत्यु के मामले में 5 लाख रुपये के साथ परिवार को परिपक्वता तक सालाना 50,000 रुपये दिए जाते हैं। पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर, बीमित व्यक्ति को बोनस सहित मूल बीमा राशि के बराबर राशि प्राप्त होती है।
सारांश
हमने आपको इस लेख मे बताया है की आप LIC kanyadan policy yojana के लाभ क्या और कैसे आप उसमे निवेश कर सकते हो और योजना का लाभ ले सकते हो अपनी बेटी की भविष्य को सुरक्षित कर सकते हो ये लेख पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे
Thank you
I hope this is a true