Railway NTPC 12th Level Exam Date 2025: परीक्षा तिथि घोषित, जानें कब होगा एग्जाम और कैसे करें तैयारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Railway NTPC 12th Level Exam Date 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने Railway NTPC 12th Level Exam Date 2025 को लेकर बड़ा अपडेट जारी कर दिया है। आरआरबी ने 2 जुलाई 2025 को एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि यह परीक्षा 7 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा CBT (Computer Based Test) मोड में होगी और इसकी एग्जाम सिटी व तारीख की जानकारी 10 दिन पहले साझा की जाएगी, जबकि एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले उपलब्ध होगा।

Railway NTPC 12th Level Exam 2025 Overview

परीक्षा संस्थारेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
भर्ती नामNTPC (अंडर ग्रेजुएट)
पदों की संख्या3445
पद नामक्लर्क, टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क, टिकट क्लर्क आदि
परीक्षा तिथि7 अगस्त से 8 सितंबर 2025
एग्जाम सिटी स्लिप29 जुलाई 2025
एडमिट कार्ड रिलीज3 अगस्त 2025
परीक्षा मोडऑनलाइन CBT
परीक्षा अवधि90 मिनट
आधिकारिक वेबसाइटindianrailways.gov.in

रेलवे एनटीपीसी 12वीं लेवल भर्ती विवरण

रेलवे ने NTPC 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए 3445 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। पदों का विवरण निम्न प्रकार है:

  • कमर्शियल कम टिकट क्लर्क – 2022 पद
  • ट्रेन क्लर्क – 72 पद
  • अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट – 361 पद
  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 990 पद

ऑनलाइन आवेदन 21 सितंबर से 27 अक्टूबर 2024 तक आमंत्रित किए गए थे, और संशोधन का मौका 30 अक्टूबर से 6 नवंबर 2024 तक दिया गया था।

Railway NTPC 12th Level Exam Pattern 2025

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य जागरूकता4040
गणित3030
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग3030
कुल100100
  • परीक्षा वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होगी।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक और गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती होगी।
  • परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी (दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 120 मिनट)।
  • CBT-1 केवल क्वालीफाई नेचर का होगा। इसके बाद 15 गुना अभ्यर्थियों को CBT-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

Railway NTPC 12th Level Exam Date कैसे चेक करें?

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर “06/2024 NTPC (Undergraduate) CBT Exam Notice” लिंक पर क्लिक करें।
  3. स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमें परीक्षा तिथि से संबंधित नोटिस दिखेगा।
  4. उसमें परीक्षा की तारीख और अन्य निर्देश चेक करें।

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

लिंक का नामलिंक
रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल परीक्षा तिथि 20257 अगस्त से 8 सितंबर 2025
परीक्षा तिथि का नोटिस डाउनलोड करेंDownload Notice Here
आधिकारिक वेबसाइटindianrailways.gov.in
सभी न्यूज अपडेट्सClick Here

FAQs (प्रश्न और उत्तर)

Q. Railway NTPC 12th Level Exam Date 2025 कब जारी हुई?
2 जुलाई 2025 को आरआरबी द्वारा परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है। परीक्षा 7 अगस्त से 8 सितंबर 2025 के बीच आयोजित होगी।

Q. एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप कब आएंगे?
एग्जाम सिटी स्लिप 29 जुलाई 2025 और एडमिट कार्ड 3 अगस्त 2025 को जारी होगा।

Q. रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल परीक्षा का पैटर्न क्या है?
परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे जो 90 मिनट में हल करने होंगे। नेगेटिव मार्किंग 1/3 होगी।

Leave a Comment

Loading, please wait...
WhatsApp Group Button